NCR Full Form in Hindi -एनसीआर की फुल फॉर्म क्या हैं?
NCR: National Capital Region
NCR related questions: NCR Full Form in Hindi, NCR Ka Full Form Kya Hai, NCR का Full Form क्या है, NCR Ka Poora Naam Kya Hai, एनसीआर क्या है,
Friends NCR का पूरा नाम और हिंदी में क्या अर्थ होता है, ऐसे सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में मिल जायेंगे. तो दोस्तों आप इस article के साथ अंत तक बने रहें.
दोस्तों आपने भारत की राजधानी दिल्ली के साथ हमेशा NCR लिखा देखा होगा क्या आपको पता है की ये NCR क्या होता है. तो बिना देर करे आइए जानते है की NCR क्या होता है.
NCR Full Form क्या है और NCR का क्या मतलब है
NCR की फुल फॉर्म National Capital Region होती है. इसका हिंदी में मतलब होता है राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र.
सामान्यतया NCR को क्षेत्र होता हैं जो की दिल्ली से सटा हुआ हैं तथा जिसके विकास हेतु उन्हें दिल्ली के साथ जोड़ा हुआ है NCR के क्षेत्र में दिल्ली से लगे States Haryana, Uttar Pradesh व Rajasthan के जिलों को NCR क्षेत्र में शामिल किया जा रहा है. NCR में आने वाले प्रमुख शहरों में Gururgram, Ghaziabad, Faridabad, Muzaffarnagar और Noida शामिल हैं. इन जिलो को दिल्ली के साथ जोड़कर NCR का नाम दिया गया हैं.
आपकी जानकारी के लिए हम बता दे की NCR की सीमा आज के समय में स्टेट की 19वी सीमा हैं. एनसीआर में वो जिले भी शामिल हैं और वो लोग भी जो की आर्थिक रूप से सुद्र्ड व शिक्षित है. इन नागरिकों की अनुमानित सँख्या 4 करोड़ 70 लाख है.
NCR के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की देख रेख राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नियोजन बोर्ड करता है जिसकी स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी. इस क्षेत्र का निर्माण इन क्षेत्रो का विकास करना तथा NCR की सीमाओं का निर्धारण करना है.
NCR को बनाने से फायदा ये हुआ है की इससे दिल्ली जो की केद्र मानी जाती हैं उसके आस पास के सभी क्षेत्रो का विकास होने लगा. और जिससे की Development का कार्य सिर्फ दिल्ली तक ही सीमित नही रहा ये पुरे NCR तक फैल गया. जिससे की नई कंपनी बनने लगी और लोगो के रहने की कमी भी दूर हो गयी.
NCR में कौन-कौन से शहर आते है
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड अधिनियम, 1985 के अनुसार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से सटे राज्यों के कुल 23 जिले हैं जिनमें NCR शामिल है. ये राज्य और उनके संबंधित जिले नीचे सूचीबद्ध हैं –
Haryana – हरियाणा के जिले जो एनसीआर का हिस्सा हैं –
- Bhiwani
- Faridabad
- Gurgaon
- Panipat
- Rewari
- Rohtak
- Sonipat
- Mewat
- Palwal
- Jind
- Karnal
- Mahendragarh
- Jhajjar
Uttar Pradesh – उत्तर प्रदेश के जिले जो एनसीआर का हिस्सा हैं –
- Baghpat
- Bulandshahr
- Meerut
- Hapur
- Ghaziabad
- Muzaffarnagar
- Gautam Buddha Nagar District (Noida and Greater Noida)
Rajasthan – राजस्थान के जिले जो एनसीआर का हिस्सा हैं –
- Alwar
- Bharatpur
उमीद है आपको हमारा ये article पसंद आया होगा जिसमे हमने आपको समझाया की NCR Full Form क्या है और NCR का क्या मतलब है?
अगर आपको हमारा ये article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के अथ जरुर share करे.