IPCC Full Form in Hindi – आई.पी.सी.सी की फुल फॉर्म क्या हैं?
IPCC: Integrated Professional Competency Course(एकीकृत व्यावसायिक योग्यता पाठ्यक्रम )
IPCC related questions: IPCC Full Form in Hindi, IPCC Ka Full Form Kya Hai, IPCC का Full-Form क्या है, IPCC Ka Poora Naam Kya Hai, आई.पी.सी.सी क्या है?
Friends,IPCC का पूरा नाम और हिंदी में क्या अर्थ होता है, ऐसे सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में मिल जायेंगे.
IPCC Full Form in Hindi आई.पी.सी.सी क्या है?
IPCC की फुल फॉर्म “Integrated Professional Competency Course” होती है. इसको हिंदी में “एकीकृत व्यावसायिक योग्यता पाठ्यक्रम” कहते है. यह ICAI Institute of Chartered Accountants of India द्वारा आयोजित CA Chartered Accountancy Course के दूसरे स्तर के लिए Identity है.
अगर कोई छात्र इस परीक्षा को देना चाहते है तो उन्हें पहले CPT Chartered Accountancy Common Proficiency Test को पास करना होता है.
जब आप ये course पूरा कर लेते है तो उसके बाद एक Exam आयोजित किया जाता है. इस Exam को IPCE Integrated Professional Competence Examination के रूप में जाना जाता है. अगर आप CPT एग्जाम पास कर लेते है तो आपको ग्रेजुएशन में 60% अंक लाना भी अनिवार्य होता है.
इस Course को कुल 7 Subjects वाले 2 Groups में विभाजित किया गया है. पहले Group में 4 Subject होते हैं और दूसरे Group में 3 Subject होते हैं. ये सभी Subject Accountancy के Profession से Related होते है.
Group I Papers
- Law
- Taxation
- Accounting
- Ethics and Communication
- Cost Accounting and Financial Management
Group II Papers
- Advanced Accounting
- Auditing and Assurance
- Information Technology and Strategic Management
उम्मीद है आपको हमारा ये article IPCC Full Form in Hindi आई.पी.सी.सी क्या है पसंद आया होगा अगर आपको हमारा ये article पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे जिसे की वो भी , IPCC का Full Form क्या है, के बारे में अच्छे से जान सके.
दोस्तों अगर आप हमारी website के किसी भी article से संबंधित कोई भी feedback देना चाहते है तो आप हमे निचे comment box में comment करके बता सकते है.