IBPS Full Form in Hindi – आईबीपीएस की फुल फॉर्म क्या है?
IBPS: Institute of Banking Personnel Selection(बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान)
IBPS related questions: IBPS Full Form in Hindi, IBPS की फुल फॉर्म क्या होती है, आईबीपीएस की फुल फॉर्म क्या है, IBPS का पूरा नाम क्या है, Full Form of IBPS in Hindi, आईबीपीएस क्या है, IBPS किसे कहते है, IBPS के क्या फायदा है, IBPS कौन कौन सी Bank के लिए Job निकलता है, IBPS में Job Types क्या है. IBPS Full Form In English
दोस्तों क्या आपको पता है IBPS की Full Form क्या है, अगर आपका answer नहीं है तो आपको उदास होने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि आज हम इस article के माध्यम से ये जानेंगे की IBPS क्या होता है? और इसकी Full Form क्या होती है? चलिए IBPS के बारे में सभी प्रकार की सामान्य information आसान भाषा में इस article की मदद से प्राप्त करते हैं।
IBPS Full Form in Hindi आईबीपीएस क्या है:-
यह भारत का एक स्वत्रंत संस्थान है, जिसकी स्थापना 1975 में हुई थी, जो सार्वजानिक क्षेत्र के बैंको की भर्ती का कार्य करता है, यानी बैंको के अधिकारियो, कर्मचारियों और अफसरों की भर्त्ती के लिए यह संस्थान Online परीक्षा आयोजित करवाता है|
IBPS की full form “Institute of Banking Personnel Selection” होती है, IBPS को हिंदी में “बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान” कहते है.
यह SBI को छोड़कर भारत के सभी सार्वजनिक banks के लिए employees की नियुक्ति करता है।सार्वजानिक बैंको के पदों में Clerk, PO, RRB, और Specialist जैसे कई प्रकार के अलग-अलग पदों के लिए कई प्रकार की अलग-अलग परीक्षाए आयोजित करता है.
इनमे यह Exam निम्न है:-
- IBPS Clerk Exam for Clerical Positions
- IBPS PO Exam for Probationary Officers
- IBPS SO Exam for Specialist Officers
- IBSC RRB Exam for Officers and Office Assistants in Regional Rural Banks
आईबीपीएस परीक्षा की प्रक्रिया?:-
IBPS एग्जाम को तीन चरणों में पूरा किया जाता है, सबसे प्रथम जो चरण आता है उस चरण का नाम IBPS Preliminary एग्जाम फिर दूसरा चरण है,
Mains Exam और दोनों ही चरणों में उत्तीर्ण होने वाले अभियार्थी आखरी चरण में हिस्सा लेने योग्य होते है तीसरा चरण Interview होता है. और in तीनो चरणों को पास कर लेने के बाद उन्हें ट्रेनिंग प्रदान की जाती हैं,जिसके बाद वो एक Banker बन पाते हैं.
IBPS Bank List
- Canara Bank
- Baroda Bank
- Bank Of India
- Andhra Bank
- Allahabad Bank
- Maharastra Canara Bank
- Central Bank Of India
- Corporation Bank
- Indian Overseas Bank
- Oriental Bank Of Commerce
- Union Bank Of India
- Uco Bank
- Punjab National Bank
- Vijay Bank
- United Bank Of India
उम्मीद हैं आपको हमारा ये article full form of ibps , IBPS kya hai, IBPS Krne ke kya faayde hai, course ki eligibility kya hai, etc अच्छे से समझ आया होगा.
अगर आपको ये article पसंद आया हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करना न भूले जिससे की वो भी एक अच्छे बैंकर बन सके और उन्हें ये ये भी पता चल सके की IBPS kya hai ,IBPS full Form क्या है की जानकारी प्राप्त हो सके.
अगर आपका इस article से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमे निचे comment box में comment करके बता सकते हैं.
इस POST के साथ अंत तक जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद.