Current Affairs क्या है? Current Affairs तैयारी कैसे करे?
हैलो दोस्तों studysector में आपका स्वागत है हम आज आपको बतायेगे की Current Affairs kya Hai क्या आप कुछ नया जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही Post देख रहे है तो बने रहिये हमारी आज की पोस्ट Current Affairs Ki Tayari Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए उम्मीद है की आपको हमारा article जरुर पसंद आएगा.
Current Affairs क्या हैं ? ये सवाल जब आपने देखा होगा तो उस समय आपको समझ नही आया होगा की वाकई कोई इतना सरल सवाल पूछ सकता हैं, क्या आपको वाकई में लगता हैं की आपको current Affairs का वास्तविक अर्थ पता हैं. आपमें से कुछ का उत्तर होगा की हाँ उन्हें पता हैं की ये क्या होता हैं, और कुछ को नही पता होगा की ये क्या हैं, तो जिनको इसके बारे में पता हैं ये बहुत अच्छी बात हैं और जिनको इसके बारे में नही पता हैं उन्हें यहाँ पर घबराने की कोई जरूरत नही हैं क्योकि हमारा काम ही आपकी किसी भी प्रकार की समस्या को सुलझाने का है. हम आपको बतायेंगे की आखिर current Affairs क्या होती है (what is current affairs?).
आज की इस पोस्ट माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करगे. हम आपको इसके बारे बहुत सरल भाषा में समझाएंगे. तो चलिए फिर शुरू करते हैं-
Current Affairs Kya Hai
सरकारी विभाग में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले अभियार्थी को अपने Exam के लिए Current Affairs पढ़ना बहुत ज़रूरी है. Current Affairs पढने में student को बहुत परेशानी होती है इसकी वजह यह है की इसका कोई एक subject नहीं होता है. इसमें हर एक सरकारी एग्जाम के अलग अलग pattern होते हैं.
Current Affairs की अच्छी तैयारी के लिए बहुत सी जगह से बहुत से Data, इनफार्मेशन इक्कठा करना होता हैं. जिसके बहुत से माध्यम होते हैं, इसमें आपको News Paper से Daily Update रहना पडता हैं, क्योकि News Paper एक ऐसा माध्यम हैं जिससे आपको हर घटनाओं की जानकारी मिलती रहती हैं.
इसके अलावा आप t.v News देख सकते है जिससे भी आपको Current में होने वाली सभी घटनाओं की जानकारी प्राप्त हो सकती है. और Internet भी एक ऐसा माध्यम हैं जहाँ पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी. और आज के समय में हर व्यक्ति के पास smartphone हैं और आज कल इतने सारे news app आने लग गये है जिसमे आप घर पर भी बैठ कर कभी भी news देखकर अपनी current Affairs को सही कर सकते हैं.
Current Affairs का अर्थ होता है आपके आसपास क्या घठना हो रही हैं क्या नई योजना आई हैं कौनसी कब लागू हो रही इन सबको ही current Affairs में शामिल किया जाता है.
तो अगर आप Current Affairs In Hindi के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आप हमारा ये article शुरू से अंत तक जरुर पढ़े तभी आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी. current Affairs क्या हैं इसकी तैयारी कैसे कर सकते हैं ये सब जानने के लिए बने रहिए.
Current Affairs Ki Tayari Kaise Kare
अगर आप Current Affairs की तैयारी के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आप निचे दी गयी हमारी इन Step को Follow कर सकते है.
From The Newspaper
Newspaper एक ऐसा माध्यम है जिसमे आपको हर एक घटना के बारे में सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त होती है. Newspaper आज के समय में हर घर में आता है जिसका मूल्य मात्र 4 से 5rs ही होता हैं जिसे हर कोई खरीद सकता हैं. newspaper इसलिए भी सही होता हैं क्योकि हर कोई smart phone नही खरीद सकता.
Newspaper paper में बहुत सारी खबरे देखने को मिलती है जिससे हम अपने Current Affairs के नॉलेज को और अच्छा कर सकते है की क्रिकेट, फ़ुटबाल, टेनिस, अदि में क्या चल रहा और क्या होने वाला है या कही चुनाव हो रहे है तो उसकी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है और देश दुनिया की जानकारी मिल जाती है.
Through The Internet
smart phone ने आज की lifestyel को बहुत बदल दिया हैं. इंसान को कुछ भी जानकारी जाननी होती है तो वो अपने phone पर internet का इस्तेमाल करके जान सकते हैं.
वर्तमान समय में Internet पर हम कुछ भी Search करते हैं तो हमें उसकी जानकारी प्राप्त हो जाती है इसलिए Internet की सहायता से Current Affairs की तैयारी भी कर सकते है इसमें हम YouTube की सहायता ले सकते है जिसमे आपको हर विषयों पर Videos मिल जाएगें जिससे आपकी Current Affairs की नॉलेज बढ़ेगी, और साथ ही जब आप किसी चीज को देखकर सुनकर पढने की कोशिश करते हैं तो वो हमे जल्दी समझ आती हैं.
आप Google Search करके भी कहाँ क्या हो रहा है,और साथ ही कोई भी new news update की जानकारी प्राप्त कर सकते है. और साथ ही ऐसी कई google वेबसाइट होती है जो हमे Current Affairs के बारे में बता देती हैं और ऐसी वेबसाइट पर हमे सारी जानकारी एक जगह ही प्राप्त हो जाती हैं.
By Television
शहर हो या गांव आज के समय में Television का इस्तेमाल सभी जगह हो रहा है Television भी एक ऐसा माध्यम हैं जिससे हमे सभी घटनाओ की जानकरी प्राप्त होती हैं. Television का प्रयोग आजकल के लोग Movies, Serial देखकर अपना समय ख़राब करते है लेकिन उन्हें अपने इस समय को news देखकर नई जानकारी जानकर उपयोग करना चाहिये. Current Affairs के लिए Television भी अच्छा माध्यम हैं.
Mobile Application
आप करंट ऑफर्स की तैयारी के लिए Mobile Application का भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपको बहुत सी जानकारी प्राप्त होगी इसके लिए आपको अपने Mobile में Google Play Store पर जाना है और Search बार में Current Affairs App Search करना है इसमें आपको बहुत सी App मिल जाएगे आप अपने हिसाब से कोई भी App Select कर ले और Install कर ले इसमें आपको बहुत सारे Current Affairs के Question Answer मिल जाएंगे जिसकी मदद से आपका Current Affairs का नॉलेज बढ़ेगा.
Magazines
Magazines करंट ऑफर्स के लिए भी प्रकशित होती है जिनकी मदद से हम पिछले कुछ महीनो की या सालो की खास-खास जानकारी एक Magazines से प्राप्त कर सकते है जो हमारे लिए बहुत उपयोगी होती है। Current Affairs की कुछ Magazines जिनके नाम कुछ इस तरह है जैसे – घटना चक्र, टरगेट टाइम, अदि.
Current Affairs Ke Notes Kaise Banaye
किसी Exam की तैयारी कर रहे Student को Notes जरूर बनाना चाहिए उससे यह होता है जब आपको Revision करना होता है तो वो Notes आपको काम आते है और साथ ही आप उन Notes को अपने Friends के साथ Share भी कर सकते हो जिससे उनकी मदद हो सके।
जब आप किसी Exam की तैयारी शुरू करते है आपको तभी से Notes बनाना शुरू कर देना चाहिए इसमें आपको Notes Short And Simple होने चाहिए इसमें आपने जो Topic पढ़े है उन सभी खास-खास Point आपके Notes में होने चाहिए आप अपने Notes को बेहतर और आसान बनाने के लिए उसमे Table Math Formulas को लिखने के लिए और चित्र जिससे आप किसी जानकारी को ज्याद अच्छे से समझ पाए.
Conclusion
आशा करते है की आपको हमरी आज की पोस्ट Current Affairs Hai In Hindi पसंद आयी होगी इसके साथ ही आपको Current Affairs kaise padhe के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. उम्मीद है आपको हमारा ये article पसंद होगा अगर आपको पसंद आया तो इसे हमारेपोस्ट को Like और Share जरूर करे.
तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट Current Affairs ki Tayari kaise kare कैसी लगी Comment Box में Comment करके जरूर बताए.और यदि हमसे कुछ भी सुचना लिखनी रह गयी हो तो आप ये भी हमे comment करके जरुर बताए.और अगर आपका हमारी वेबसाइट की पोस्ट को लेकर कोई सुझाव है तो ये भी आप हमे comment करके बता सकते है.
इस article को अंत तक पढने के लिए आपका शुक्रिया.